वाराणसी: साग-सब्जी एवं पुष्प प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, किसानों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा - बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: जनपद के कंपनी बाग गार्डन में मण्डलीय शाकभाजी फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसमें किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और तमाम प्रकार के फूल और सब्जियों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया. इस दौरान लोगों ने भी प्रदर्शनी का जमकर लुफ्त उठाया. इस प्रदर्शनी में आए हुए लोगों का मानना है कि उत्तर प्रदेश सरकार अगर किसानों को इसी तरीके से मंच देती रही, तो किसान आगे बढ़ सकेंगे. यही नहीं, प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. वहीं किसानों का भी मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम किसानों को बढ़ावा देने में सफल भूमिका निभाते हैं. इस पूरे कार्यक्रम में लड़कियां भी प्रतिभागी बनी हुई थी. जिन्होंने फूलों से रंगोलियां बनाई थी और इनके माध्यम से वह जागरूकता भी फैला रही थीं.