प्रतापगढ़: बदमाश ने ग्रामीणों पर की फायरिंग, वीडियो वायरल - जमीन कब्जाने का मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अंतू कोतवाली क्षेत्र के बहेलियापुर में जमीन कब्जा करने के बाद ग्रामीणों के आने जाने से नाराज बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि दबंगई के बल पर बदमाश ने 5 बीघा जमीन कब्जा कर रखा है. शनिवार को आने जाने को लेकर ग्रामीणों से इसका विवाद हो गया, जिसके बाद उसने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गांव के एक व्यक्ति महादेव वर्मा को गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने आरोपी को घेर लिया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई की.