कछार इलाके में गेहूं की फसल में लगी आग, देखें वीडियो - गेहूं की फसल में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: शहर के नवाबगंज कछार इलाके में रविवार दोपहर कई बीघे गेहूं की फसल में आग लग गई. सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने बवाल करना शुरू कर दिया. गंगापार एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी खेत में लगी आग का जायजा लेने गए तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. पुलिस बीच-बचाव करने गई तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. उपद्रवियों की तलाश की जा रही है. मौके पर कई थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया है.