गोरखपुर: पेट्रोल पंप पर धू-धूकर जली खड़ी बस - पिपराइच थाना
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर के पिपराइच थाना अन्तर्गत कोनी तिराहे के समीप स्थित गुरुनानक पेट्रोल पम्प पर खड़ी बस में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचने में असमर्थ रही. जिस बस में आग लगी, वह पेट्रोल पम्प मालिक सत्यजीत सिंह की थी, जिसका नंबर यूपी 32-BN-0797 बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस खोराबार थाना के जगदीशपुर चौकी प्रभारी श्याम मोहन दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. नायब तहसीलदार नीलम तिवारी भी मौके पर पहुंची. आग लगने की सूचना मिलते ही पिपराइच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई.