कानपुर: हैलट के डॉक्टरों का डांस वीडियो वायरल, जमकर हो रही तारीफ - हैलट अस्पताल का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मी दिन रात मरीजों की देखभाल में जुटे हुए हैं. वे मरीजों को मोटिवेट भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें हैलट अस्पताल के डॉक्टर डांस कर मरीजों को मोटिवेट कर रहे हैं. हैलट अस्पताल के डॉक्टरों का यह जज्बा तब देखने को मिल रहा है, जब यहां के जूनियर डॉक्टर खुद कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और 100 से अधिक डॉक्टर्स क्वारंटाइन किए गए हैं. उसके बाद भी ये डॉक्टर मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं.