दबंगों ने युवती के साथ की मारपीट, घर में लगाई आग - दबंगों ने छप्पर में लगाई आग
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नान्हेपुर गांव में दबंगों ने पुरानी रंजिश में एक युवती को मारपीट कर घायल कर दिया. जब दबंगों का इतने से भी मन नहीं भरा तो युवती के घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लगा दी, जिससे गृहस्थी जलकर खाक हो गई. पीड़िता ने इंदरगढ़ थाना में दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. जानकारी के अनुसार, नान्हेपुर गांव निवासी रामचंद्र की 24 वर्षीय पुत्री उमा अपनी मां के साथ बीते गुरुवार की दोपहर घर पर थी. घर के अन्य सदस्य निजी काम से बाहर गए थे. इसी दौरान गांव के ही प्रहलाद पुत्र इतवारीलाल, उर्मिला पत्नी अशोक कुमार, सुशीला पत्नी इतवारी लाल व श्रीनाथ उसके दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. जब युवती ने गाली देने से मना किया तो उन्होंने लाठी-डंडों से युवती को मारपीट कर घायल कर दिया. आरोप है कि मारपीट करने के बाद दबंगों ने उमा के घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लगा दी. थाना प्रभारी विमलेश कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया पीड़ित पक्ष द्वारा आग लगाकर दूसरे पक्ष को फंसाने की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.