बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र:डबल गांव के लोग योगी को देंगे वोट, विधायक से हैं नाराज - UP 2022 Election Campaign highlights
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरनगर: जनपद की विधानसभा बुढ़ाना क्षेत्र के गांव डबल के निवासी स्थानीय विधायक से नाराज हैं. गांव वालों ने चुनावी चौपाल के दौरान बताया कि उनकी सबसे बड़ी समस्या काली नदी का पानी है. इसमें कई चीनी मिलों का पानी आता है जिससे काली नदी का पानी दूषित हो चुका है,जिसके कारण कैंसर और सिरोसिस जैसी अनेक बीमारियां गांव के लोगों को हो रही हैं.गांववालों ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने विधायक और सांसद से शिकायत की, मगर कोई समाधान नहीं हुआ. हालांकि इस दौरान गांववालों ने सीएम योगी को अपना मत देने की बात कही.