लखीमपुर हिंसाः शुभम कहकर गया था जल्द आऊंगा, फिर नहीं लौटा - लखीमपुर खीरी समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीमपुर खीरी में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरोध में इकट्ठा हुए किसानों पर कथित रूप से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे के कार चढ़ाने के बाद हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई है. इस हिंसा में एक बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा की भी जान चली गई. शुभम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शुभम के 81 वर्षीय बाबा श्याम मनोहर मिश्रा की आंखों के सामने जवान पोते की अर्थी उठी. वहीं पिता विजय मिश्रा जवान बेटे की मौत से टूट गए हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. शुभम इन दिनों पार्टनरशिप में एक केमिकल का कारखाना चला रहा था. शुभम बीजेपी का लखीमपुर शहर के शिवपुरी मोहल्ले का बूथ अध्यक्ष था. शुभम की तीन साल पहले ही शुभम की शादी हुई थी. शुभम एक छोटी बच्ची एंजल का पिता भी था. शुभम के परिवारीजनों का आरोप है कि शुभम को पीटकर मार डाला गया. देखिए ETV BHARAT से बातचीत में गमगीन परिवार ने क्या कहा?