बड़ा मंगलवारः संगम नगरी के हनुमान मंदिरों में हुई विशेष पूजा, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराजः हिंदू मास का तीसरा महीना जेष्ठ मास आरंभ हो गया है. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले पहले बड़े मंगलवार को प्रयागराज के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. संगम नगरी के बंधवा में स्थित लेटे हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़े मंगल के पर्व पर जहां लेटे हनुमान मंदिर पूरे मंदिर परिसर को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है. वहीं, बजरंग बली की लेटी हुई प्रतिमा का भव्य श्रृंगार भी किया गया है. ज्येष्ठ मास में इस बार चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगल का विशेष महत्व भी है. ऐसी मान्यता है कि बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. बड़े हनुमान मंदिर के महंत नरेन्द्र गिरी के अनुसार कोरोना गाइड लाइंस के तहत हनुमान मंदिर में भक्तों को दर्शन कराया जा रहा है.