लखनऊ: क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस प्रशासन सजग, आलमबाग एसीपी ने की फुट पेट्रोलिंग - पुलिस ने पैदल मार्च निकाला
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी लखनऊ में क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने अब कमर कस ली है. बुधवार को आलमबाग के एसीपी दिलीप सिंह ने फुट पेट्रोलिंग की. ये पैदल मार्च इको गार्डन से शुरू होकर करीब तीन किलोमीटर पर जाकर खत्म हुआ. इस दौरान एसीपी ने रास्ते में लोगों से अपील किया कि कोरोना काल में भीड़ न लगाएं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. एसीपी ने लोगों को मास्क लगाने की हिदायत भी दी. एसीपी का कहना है कि कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पैदल मार्च किया जा रहा है. साथ ही महिलाओं के साथ हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओं में भी कमी आ सके और शांति का माहौल रहे. सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने को कहा गया है.