इस होली अखिलेश-शिवपाल साथ-साथ - मुलायम कुनबा
🎬 Watch Now: Feature Video
होली का त्योहार दुश्मनों को भी करीब ले आता है और बात रही चाचा-भतीजे की तो फिर उनके बीच दूरियां कैसी. इस होली मुलायम कुनबे की दूरियां कम हुई हैं. सैफई में होली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मंच पर यादव परिवार के सभी दिग्गज जुटे. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ परिवार से नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इस मंच पर नजर आये. इतना ही नहीं शिवपाल ने मंच पर बड़े भाई मुलायम के पैर छुए तो भतीजे अखिलेश कैसे पीछे रहते. उन्होंने भी सभी गिले शिकवे भुला कर चाचा शिवपाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान चाचा-भतीजा जिंदाबाद के नारे भी लगे.