हमारी लड़ाई भाजपा सरकार से, लेकिन कुछ लोग हमें अपना दुश्मन मानते हैं: आसिम वकार - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14309665-thumbnail-3x2-asim-wakar.jpg)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी पूरे जोश के साथ ताल ठोक रही है. AIMIM पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा और वामन मेश्राम साथ गठबंधन कर चुनाव में प्रत्याशियों को उतार दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने AIMIM के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार से खास बातचीत की. आसिम वकार ने कहा कि उनकी पार्टी दलितों, वंचितों और मुसलमानों की लगातार आवाज उठाती आयी है. आसिम वकार ने कहा कि लोग हमारे पर आरोप लगाते थे कि हम मुसलमानों के अलावा किसी की बात नहीं करते है लेकिन हमारे इस गठबंधन ने साबित कर दिया है कि दलित और ओबीसी की मजलिस पार्टी बात करती थी और आज भी करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछला चुनाव केशव प्रसाद मौर्य के चेहरे पर लड़ा लेकिन सरकार बनने के बाद उनको स्टूल मंत्री बना दिया. वीडियो में देखिए पूरी बातचीत.