अल्लाह को मानने वाला था मेरा भाई: अबु यूसुफ की बहन - sister of terrorist abu yusuf
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली में पकड़ा गया ISIS का संदिग्ध आतंकी अबु युसूफ उर्फ मुस्तकीम को बलरामपुर जिले लाया गया, जहां उससे यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ की. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम भी अब तक संदिग्ध बताए जा रहे आतंकी अबु यूसुफ के गांव बढ़या भैंसाही पहुंची और उसकी बहन मुनीजा से खास बातचीत की.