संभल: यूपी के संभल के 19 कूपों में से एक अकर्म मोचन कूप की खुदाई जारी है. अकर्म मोचन कूप और उसके आसपास अवैध रूप से बनाई गई दर्जनभर दुकानें हटाई जाएंगी. एसडीएम ने दुकानदारों से संवाद कर दुकानों को हटाने के निर्देश दिए हैं. कहा कि दुकान नहीं हटाने पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि संभल में 68 तीर्थ और 19 कूपों को संरक्षित करने की दिशा में प्रशासन काम कर रहा है. जिन लोगों ने तीर्थ स्थल, कुएं और कूपों के साथ ऐतिहासिक धरोहरों के आसपास अवैध कब्जा अथवा अतिक्रमण कर रखा है, उनको कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.
इसके लिए संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सदर कोतवाली के सामने स्थित अकर्म मोचन कूप पर अवैध कब्जे को हटाने के आदेश दिए थे. साथ ही कूप की खुदाई के निर्देश दिए थे. डीएम के आदेश के बाद कूप की खुदाई शुरू हो गई है. वहीं कूप के आसपास अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां लगभग एक दर्जन दुकानों पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडराने लगा है.
रविवार को एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने सदर कोतवाली में दुकानदारों के साथ संवाद किया. उन्होंने दुकानदारों से कागजात दिखाने को कहा लेकिन कोई भी उन्हें कागजात नहीं दिखा सका. इस बाबत एसडीएम ने बताया कि कोतवाली के सामने कुछ दुकानें हैं वहां सड़क की चौड़ाई कुछ कम हो गई है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह दुकानें सड़क पर बनाई गई है. इसी को लेकर बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 12 दुकानें हैं, जो 11 दुकानें हैं उनका किराया दुकानों के पीछे, जो मस्जिद है, उसके द्वारा लिया जाता है. अब ऐसे में माना जा रहा है कि अगर दुकानदार दुकान से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाते हैं और खुद दुकानें नहीं तोड़ते हैं तो यहां पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: संभल में हरिहर मंदिर को लेकर सीएम योगी से की गई ये मांग
यह भी पढ़ें: संभल में शाही जामा मस्जिद की जर्जर दुकानें हटाने का प्रशासन ने दिया नोटिस, अब मस्जिद कमेटी खुद तोड़ रही स्ट्रक्चर