बदायूं में डॉक्टर की लेटलतीफी से घायल महिला की मौत - उघैती थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के बदायूं में बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर ने मानवता को तार-तार कर दिया. उघैती थाना क्षेत्र से घायल महिला को लेकर पहुंचे उप निरीक्षक सुशील पंवार डॉक्टर को अस्पताल आने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन डॉक्टर के पहुंचने तक महिला की मौत हो गई. डॉक्टर की करतूत से मौजूद लोग और पुलिसकर्मी नाराज हुए. इस दौरान डॉक्टर उपनिरीक्षक से ही भिड़ गया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चारों तरफ स्वास्थ्य महकमे की फजीहत हो रही है. बता दें कि महिला बाइक और कैंटर की भिड़ंत से घायल हुई थी.