योगी संत कम सामंती ज्यादा, अब बुलडोजर के साथ जाएंगे उत्तराखंड: मनीष सिंह - सपा प्रवक्ता मनीष सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
कुशीनगर: पूर्वांचल में अब चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है और समाजवादी पार्टी ने अपने बड़े चेहरों को कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज समेत अन्य जिलों में प्रचार के लिए उतार दिया है. इन्हीं चर्चित चेहरों में सपा प्रवक्ता मनीष सिंह भी शामिल हैं, जो इन दिनों जिले के दौरे पर हैं और यहां विधानसभाओं में घूमकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे नुक्कड़ सभाओं में सपा प्रत्याशियों के लिए वोट की मांग रहे हैं. खैर, अखिलेश सरकार के कामों की बखान कर रहे कुशीनगर जिले के दौरे पर आए सपा प्रवक्ता मनीष सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जिसमें सपा प्रवक्ता ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला किया और कहा कि योगी संत कम सामंती ज्यादा हैं और अब चुनाव बाद उन्हें बुलडोजर के साथ उत्तराखंड भेज दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST