एचआईवी पीड़ित बच्चों के लिए सेंटा क्लॉज बनीं मौनी रॉय - Mouni Roy turns Santa Claus
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5483892-257-5483892-1577257399599.jpg)
मुंबई: अभिनेत्री मौनी रॉय इस बात को बखूबी जानती हैं कि क्रिसमस के मौके पर बच्चों को खुश कैसे रखा जाए और शायद इसीलिए इन मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए मौनी सेंटा क्लॉज के अवतार में नजर आईं. मौनी को हाल ही में एक एनजीओ में सेंटा के रूप में देखा गया. यह एनजीओ उन बच्चों के लिए है जो ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस संग पैदा हुए हैं. मौनी सोमवार को यहां पहुंचीं और पूरी शाम उन्होंने इन बच्चों संग खूब मस्ती की.
Last Updated : Dec 25, 2019, 12:36 PM IST