होली से पहले राजधानी में सजी दुकानें, भगवा रंग की बढ़ी डिमांड - लखनऊ की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
होली का त्योहार नजदीक है. इसे लेकर राजधानी के बाजार सज गए हैं. बहुत सारी रंग-बिरंगी पिचकारियां आईं हैं जो बच्चों को बेहद पसंद आएंगी. बाजारों में दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामानों की पूछताछ के लिए ग्राहक आने लगे हैं. वहीं, दुकानदार अगले हफ्ते से ग्राहकों की भीड़ बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से बिक्री बढ़ गई है. आगे भी उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी. बीते 2 सालों से कोरोना वायरस का कहर था. मतगणना के दिन हाथोंहाथ भगवा रंग की बिक्री जमकर हुई. इससे आमदनी खूब हुई. इस बार होली का पर्व 19 मार्च को मनाया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर बाजार में तैयारियां जोरशोर से शुरु हो गई है. जहां दुकानदार पर्व को भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, बच्चों में रंग-बिरंगी पिचकारी को खरीदने को लेकर उत्साह बना हुआ है. हालांकि दुकानदार का कहना है कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिल रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST