निषाद राज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने संजय निषाद पहुंचे सृंगवेरपुरधाम
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के सृंगवेरपुर धाम में निषाद राज के जन्म उत्सव कार्यक्रम के दौरान निषादों के नेता कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी शामिल हुए. सृंगवेरपुर में बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने नाच गाने के साथ उनका स्वागत किया. इस भारी हुजूम को देखकर संजय निषाद खुद को रोक नहीं पाए और समर्थकों के साथ ठुमके लगाए. मंत्री संजय निषाद ने सृंगवेरपुर धाम में स्थापित निषादराज की मूर्ति पर पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि करोड़ों खर्च कर इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. आने वाले कुछ दिनों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का भी आगमन होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST