सड़क, शिक्षा और महंगाई हमारा मुख्य मुद्दा है- दुर्गा प्रसाद बसपा प्रत्याशी - Chunavi Chaupal 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबाद जिले में चुनावी माहौल गर्म है. ईटीवी भारत की टीम ने फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा सीट (Kayamganj assembly seat) से बसपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद (BSP candidate Durga Prasad) से खास बातचीत की. जहां उन्होंने कई स्थानीय मुद्दों पर विकास कराने की बात कही. बातचीत के दौरान दुर्गा प्रसाद ने कहा हमारा मुख्य मुद्दा विकास है. क्षेत्र की सब सड़कें टूटी हुई हैं. 2 साल से स्कूल बंद पड़े हैं. शिक्षा का बुरा हाल है. 2014 में 380 रुपये में सिलेंडर मिलता था जो आज 980 रुपये का मिलता है. गरीब आदमी जो एक रिक्शा चलाता है वह 1000 का सिलेंडर कहां से भरवाएगा. दालें 200 रुपये के पार चली जाती हैं. अगर हम विधायक बनते हैं तो हम अपने क्षेत्र में विकास करेंगे. सड़कों की खस्ता हाल जो है उनको सही करवाएंगे और क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उन सब पर ध्यान देंगे. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST