पीएम ने खाया बनारसी पान और कुल्हड़ में यूं ली चाय की चुस्की...लोग बोले- हर-हर महादेव - प्रसिद्ध बनारसी पान
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसीः काशी के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे हैं. पीएम मोदी जब बनारस आते हैं तो बनारसी रंग में ढल जाते हैं. यही नजारा देखने को मिला प्रसिद्ध पप्पू चाय की दुकान पर, जहां पीएम काफिले को बीच सड़क पर रोक कर चाय पीने के लिए दुकान पर चले गए. कोई कुछ समझ पाता कि वह चाय पीते हुए नजर आए. चाय की दुकान पर बैठे लोगों से पीएम मोदी ने बात भी की. उन्होंने लगभग 20 मिनट चाय की दुकान पर गुजारी. इसके बाद दुकान से निकलते ही वह विश्व प्रसिद्ध बनारसी पान का भी आनंद लिए. इस दौरान पीएम मोदी को लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST