काशी विद्या पीठ में आधुनिक फैशन से स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर रहे युवा
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के युवा अपनी कारीगरी से शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को अपने अंदाज में नमन कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के ललितकला विभाग के युवा सफेद रंग की टीशर्ट पर अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानी के चित्रों को बना रहे हैं. इन टी शर्ट पर सिर्फ प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं बल्कि उनको भी शामिल किया गया है जिन्हें देश में कम लोग ही जानते हैं और उनकी तस्वीर भी नहीं उपलब्ध है. 40 छात्र-छात्राओं की टोली ये टीशर्ट बना रही है. इन टीशर्ट को ही विश्व विद्यालय के छात्र और छात्राएं 15 अगस्त के दिन पहेनेंगे.विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ललित कला विभाग हमेशा से देश को कलाकार देता आया है. इस डिजिटलाइजेशन के दौर में तमाम विभूतियों के चित्र तो मिल जाते हैं, परंतु कुछ ऐसी भी विभूतियां हैं जिन्हें कोई नहीं जानता और ये छात्र-छात्राएं सुनी कहानियों के जरिए उनके व्यक्तित्व को चित्रित कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST