लखनऊ में सीएम आवास से कुछ दूरी पर उड़ते ड्रोन ने उड़ाई पुलिस की नींद, जांच में सामने आया यह सच

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार रात अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएम आवास से महज सौ मीटर दूरी पर एक संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ दिखा. आनन फानन में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. ड्रोन उड़ता देख मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस के हाथ पैर फूल गए. जांच करने पर पता चला कि हजरतगंज चौराहा स्थित कसमंडा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर रहने वाला अंकित सिंह नामक युवक ड्रोन कैमरा उड़ा रहा था.

सहायक पुलिस आयुक्त मध्य अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 'देर रात हजरतगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि हजरतगंज चौराहे स्थित कसमंडा अपार्टमेंट के पास एक संदिग्ध ड्रोन काफी समय से उड़ रहा है. सूचना मिलने पर तत्काल तीन टीम गठित कर आस-पास के इलाकों की सघन तलाशी ली गई. जांच में सामने आया कि कसमंडा अपार्टमेंट के आठवें फ्लोर में रहने वाला अंकित सिंह उस ड्रोन को उड़ा रहा था. पूछताछ में अंकित ने पुलिस को बताया कि 'वह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है और उसने नया ड्रोन खरीदा था. शुक्रवार रात वह उस ड्रोन की चेक कर रहा था कि वह ठीक से काम कर रहा है कि नहीं', हालांकि पुलिस अंकित सिंह के बारे में पता कर रही है. 

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 'जिस स्थान पर अंकित सिंह नामक युवक द्वारा पुलिस की इजाजत लिए बिना ड्रोन उड़ाया जा रहा था, वह विधान सभा, लोक भवन और मुख्यमंत्री आवास के निकट था. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में धारा 144 लागू है, ऐसे में बिना पुलिस के इजाजत ड्रोन उड़ाना धारा 144 का उल्लंघन है. ऐसे में हजरतगंज पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.' 

यह भी पढ़ें : द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल पर जितेंद्र कुमार त्यागी ने कहा- हर उठने वाली आवाज बंद कर देती हैं ममता बनर्जी

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.