जब स्कूल में भरा बारिश का पानी, बच्चे यूं करने लगे छप छपा छईं...देखें VIDEO - आगरा में बारिश का कहर
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश से सैंया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गौहर बावर प्राथमिक विद्यालय छीतपुरा, नगला वीरई, प्राथमिक विद्यालय भिड़ावली आदि के परिसर में पानी भर गया. प्राथमिक विद्यालय गौहर बावर की क्लासों में घुटनों तक पानी भरने से विद्यार्थी मस्ती करने लगे और तैरने की कोशिश करने लगे. छीतपुरा में भी यही नजारा देखने को मिला. प्राथमिक विद्यालय भिड़ावली का नजारा भी तालाब जैसा नजर आने लगा. बिल्डिंग के अंदर पानी घुस गया. विद्यार्थियों और शिक्षकों को निकलने में खासी परेशानी हुई. प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर खुर्द सैंया का प्रांगण और बाहर का नजारा एक जैसा था. विद्यार्थी और शिक्षक बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाए. एबीएसए सैंया कृष्ण गोपाल तिवारी ने बताया है कि करीब 18 विद्यालयों की सूची खंड विकास अधिकारियों को दी गई है. वहीं, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जर्जर स्कूल भवनों को गिराने के लिए टेंडर दिया जा रहा है. जर्जर स्कूल भवनों को गिराकर नए सिरे भवन बनाए जाने हैं. जिन विद्यालयों में जलभराव की समस्या है, उसका समाधान कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST