अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो वायरल, गिरफ्तार - सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : अवैध तमंचे से फायरिंग करने का एक युवक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लखनऊ पुलिस हरकत में आ गई. युवक की पहचान हो गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरवन नगर गांव के रहने वाले हर्षित यादव का अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. युवक ने तमंचे से दो राउंड हवाई फायरिंग की थी. वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. इंस्पेक्टर थाना बिजनौर राजकुमार ने बताया कि 29 अगस्त को एक युवक ने तमंचा लहराते हुए हवाई फायरिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बिजनौर पुलिस ने युवक को अवैध असले सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक को जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST