कॉपी-किताब न दिखाने पर गुरु जी ने डांटा तो छात्र ने बोला हमला, बरसाए लात घूंसे - मथुरा में टीचर की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा जिले में एक छात्र का टीचर को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो वृंदावन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौधूलिपुरम के रहने वाले पंकज सिंह पुत्र जगदेव सिंह वृंदावन विद्यापीठ इंटर कॉलेज में गणित के सहायक अध्यापक पद पर 2004 से विद्यालय में कार्यरत हैं. गुरुवार को वह अपने तीसरे घंटे में कक्षा 10 में गणित पढ़ा रहे थे. इस दौरान एक छात्र से उन्होंने गणित की किताब और कॉपी दिखाने के लिए कहा, तो छात्र के पास न ही किताब थी और न ही कॉपी, जिस पर शिक्षक ने छात्र को डांटा और कक्षा से बाहर निकालने का प्रयास किया. इसके बाद आरोप है कि छात्र ने शिक्षक के साथ अभद्रता और गाली गलौज करते हुए शिक्षक के ऊपर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि शिक्षक द्वारा थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST