कानपुर देहात में वोटिंग परसेंटेज का टूटा रिकॉर्ड, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न - UP Nikay Chunav
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर देहात: यूपी निकाय चुनाव 2023 का दूसरे फेस का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां प्रत्याशियों की किस्मत पेटी में बंद हो गई. कानपुर देहात में मतदान परसेंटेज 5 बजे तक 65 प्रतिशत तक रहा. डीएम नेहा जैन और एसपी बीबीजीटी एस मूर्ति ने बताया कि जनपद के पुखरायां, झींझक, अमरौधा, सिकन्दरा, शिवली, रूरा, अकबरपुर, रसूलाबाद,डेरापुर, रनिया, मूसानगर, कंचौसी, राजपुर बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को संपन्न हो गया. जो कि जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत का नतीजा है. जनपद में 70 प्रतिशत तक मतदान होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि शाम छह बजे मतदान समाप्त हो जाएगा.