गंगा दशहरा पर्व पर मिर्जापुर में दिखा अद्भुत नजारा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की गंगा आरती - Ganga Aarti in Mirzapur
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: नारियों के सम्मान में मिर्जापुर के पक्का घाट पर मंगलवार देर शाम गंगा दशहरा के मौके पर भव्य आरती की गई. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि गंगा हमारी धरोहर है, इसे सरंक्षित करने की जिम्मेदारी सभी की है. सरकार ऐसे आयोजन करवाती रहती है. गंगा अविरल है, इसमें सरकार के साथ ही आम जनता का सहयोग भी जरूरी है. वहीं, हजारों की संख्या में गंगा आरती देखने पहुंचे लोग गंगा आरती और सजावट को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. लोगों ने कहा कि इस तरह का नजारा पहली बार पक्का घाट पर देखने को मिला है. इस तरह का नजारा वाराणसी, प्रयागराज या हरिद्वार में देखने को मिलता है. गौरतलब है कि गंगा तट पर बने नक्काशीदार पक्का घाट नारी सम्मान में बनाया गया था. खुले में स्नान करने के दौरान मिले ताने से आहत होकर प्रसिद्ध व्यापारी नबालक साव ने पक्का घाट का निर्माण 150 वर्ष लगभग पहले कराया था. आज भी ऐतिहासिक पक्का घाट का आकर्षण जस का तस है. व्यापारी ने पक्का घाट को उस समय एक लाख 82 हजार रुपये की लागत से तीन साल में बनवाया था.