अमेठी में ट्रेन पर चढ़ते समय गिरी महिला, टीटीई ने बचाई जान, देखें वीडियो - woman fell from train
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेठी रेलवे स्टेशन (Amethi Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर एक पर तैनात टीटीई (TTE in Amethi) ने एक महिला को मौत के गर्त में जाने से बचा लिया. जैसे ही अमृतसर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन अमेठी रेलवे स्टेशन पर लगभग 2 बजे पहुंची, तभी चलती ट्रेन को पकड़ने के लिए एक महिला दौड़ी. इसी दौरान अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई. महिला के नीचे गिरते ही स्टेशन पर तैनात टीटीई राजेंद्र सिंह फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर महिला को बचा लिया. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीटीई राजेंद्र प्रसाद (TTE Rajendra Prasad) ने बताया कि एक महिला ट्रेन में चढ़ने वाली थी. तभी वह गिर गई. महिला को बचा लिया गया है, ट्रेन को रोककर उसे फिर से ट्रेन में बैठाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST