खंभे से टकराकर ट्रक और ऑटो में लगी आग, Video Viral - ट्रक और ऑटो विद्युत पोल से टकराए
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबी में एक वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है. वायरल वीडियो में एक ट्रक धू-धू कर जलता दिखाई दे रहा है. पुलिस के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम पेट्रोल पंप के पास हरियाणा से प्रयागराज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर पोल से टकरा गया. पोल से टकराते ही ट्रक में आग लग गई. वही, ट्रक चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने के बाद ट्रक डिवाइडर के पास खड़े ऑटो पर पलट गया. हालांकि, बीच में डिवाइडर होने से ऑटो में बैठे चालक मुकेश की जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुकेश कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर मौजूद भीड़ में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए.