सिनेमा एक ऐसी परफार्मिंग आर्ट है, जो कभी खत्म नहीं हो सकती: विभांशु वैभव - popular drama malgudi days

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 9:43 PM IST

कानपुर: शहर के क्राइस्टचर्च कॉलेज में छात्रों को अभिनय के गुर सिखाने के दौरान उप्र संगीत नाटक अकादमी अवार्ड विजेता विभांशु वैभव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. देश और दुनिया के चर्चित नाटक- मालगुडी डेज में विभांशु ने स्वामी का किरदार निभाया था. वह बताते हैं कि वैद्यनाथन द्वारा लिखा गाना- ताना ना ताना ना ना.... इसे आज भी जब लोग सुनते हैं तो वह मुरीद हो जाते हैं. ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उस दौर में अभिनय करना बहुत कठिन था. मैं करीब सात सालों तक कर्नाटक में रहा, जहां बहुत कुछ सीखने को मिला. जो उस नाटक के संवाद हिंदी में लिखने होते थे, उसमें भी अहम भूमिका निभाई. मेरा मानना है थिएटर, सिनेमा एक ऐसी परफार्मिंग आर्ट है जो कभी खत्म नहीं हो सकती. या कह सकते हैं, कि थिएटर कभी मर नहीं सकता न विलुप्त हो सकता है. दरअसल, थिएटर तो हर शहर में है. हां, उसका रुझान कम हो गया है या कहें यूपी सरकार ने नौटंकी को खत्म कर दिया, पारसी थिएटर खत्म हो गया. लेकिन, आज भी पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में जो थिएटर है, उससे कलाकार रोज कमा-खा रहे हैं. वहां थिएटर लोगों की पहली पसंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.