वाराणसी में लोगों को पसंद आ रही तमिल संगमम की प्रदर्शनी, देखें Video - तमिल संगमम की प्रदर्शनी
🎬 Watch Now: Feature Video
काशी में लोगों को दक्षिण भारत का उद्योग खूब पसंद आ रहा है. यहां लगी प्रदर्शनी (Tamil Sangamam Exhibition in Varanasi) संगमम व्यापार को नई दिशा दे रही है. तमिल संगमम संस्कृति को मजबूत बनाने के साथ व्यापार को बेहतर राह दे रहा है. संगमम में 75 स्टालों पर तमिल के उद्योग, वहां की हस्तकला और अन्य कुल 135 उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है. यह प्रदर्शनी लोगों को बहुत आकर्षित कर रही है. इन उत्पादों में पीतल की पूजन सामग्री, कांजीवराम सिल्क, प्रदर्शनी में जूट के उत्पाद लोगों को पसंद आ रहे हैं. इस बारे में यहां मौजूद कारीगरों का कहना है कि पहली बार उन्हें उतर भारत में अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि काशी के साथ बहुत पुराना उनका व्यापारिक रिश्ता है. अब ये रिश्ता और बेहतर होगा. यहीं नहीं उनके व्यापार को भी लाभ होगा. उन्होंने बताया कि अब वाराणसी की तस्वीर भी बदल गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST