आदिपुरुष मूवी पर प्रतिबंध लगाने की मांग, रावण के लुक को देखकर भड़के अयोध्या के संत - अयोध्या में फिल्म आदिपुरुष का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
अयोध्या: फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान (saif ali khan ravan) के स्वरूप को लेकर अयोध्या के संत समाज और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने ऐतराज जताया है. विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने फिल्म पर प्रतिबंध (ban Adipurush movie in ayodhya) लगाने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने कहा कि रामायण के किरदारों ने अपने पात्र के आधार पर ही रावण को जीवंत किया है. फिल्म में जिस तरीके से रावण का चरित्र दिखाया गया है, वह रावण का चरित्र ना होकर मुस्लिम आक्रांताओं का चरित्र है. शरद शर्मा ने कहा कि फिल्म बनाने वाले जिस तरीके से पात्र को प्रदर्शित करते हैं. समाज के सामने यह उचित नहीं है. समाज सैकड़ों वर्षो से उन्हीं को देखता है, जिन का प्रदर्शन होता रहा है. फिल्म जगत के लोगों को यह समझना चाहिए कि पात्र तभी अनुकूल होंगे जब उनके अनुरूप पिक्चरें बनाई जाएं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST