संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, बोले- यहां आकर मिलती है नई ऊर्जा - मोहन भागवत प्रेमानंद महाराज से मिले
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 29, 2023, 9:25 PM IST
मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम परिक्रमा मार्ग में पहुंचे. मोहन भागवत ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि यहां आश्रम में शांति के साथ-साथ हृदय में नई ऊर्जा जागृत होती है. संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में कुछ समय बिताने के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मोहन भागवत ने कहा कि मन में विचार हुआ कि एक बार संत प्रेमानंद जी के दर्शन करने चाहिए. जैसे ही समय मिला दर्शन करने के लिए आ गया. आपकी आवाज वीडियो पर सुनी थी. आप जैसे लोग कम दिखाई देते हैं. संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मनुष्य का जीवन जो जन्म दिया गया है, सिर्फ सेवा के लिए दिया गया है.