आजमगढ़ में कार की बोनट पर बैठकर असलहे के साथ स्टंट का Video Viral - आजमगढ़ वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
आजमगढ़: जनपद में कार की बोनट पर बैठकर स्टंट कर रहे एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक असलहे के साथ स्टंट करता नजर आ रहा है. वायरल हुआ यह वीडियो किसी फिल्म सीन जैसा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आजमगढ़ पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि वाहन की बोनट पर रील बनाने का वायरल वीडियो संज्ञान में आया था. इस वीडियो की जांच एसओ सिधारी को सौंपी गई थी. जांच में यह पाया गया कि यह व्यक्ति गैस लाइटर का प्रयोग कर वीडियो बना रहा था. इस व्यक्ति के खिलाफ एमवी एक्ट के विभिन्न सेक्शन के तहत कार्रवाई की गई है.