पहलवानों के मुद्दे पर राकेश टिकैत बोले-अभी किसी बड़े कॉल की जरूरत नहीं - पहलवानों के मुद्दे पर राकेश टिकैत की रणनीति
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरनगर : भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवान ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर महिला पहलवान आंदोलनरत हैं. वहीं इस मामले पर विभिन्न संगठनों से जुड़े नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने खास बातचीत की. इस दौरान भाकियू नेता ने कहा कि हमने सरकार को कहा था कि बात करें. सरकार ने बात की है. फिलहाल अभी कोई बड़े कॉल की जरूरत नहीं है. सांसद बृजभूषण पर लगे आरोप पर कहा कि यह मामला जितना लंबा चलता जाएगा, सरकारों पर प्रेशर बढ़ेगा. हम खेल समिति के साथ हैं. 9 तारीख के आंदोलन की बात हुई थी लेकिन उससे पहले ही बातचीत शुरू हो गई है.