VIDEO: बाबा विश्वनाथ धाम के 1 वर्ष पूर्ण होने पर अनुराधा पौडवाल के भजनों पर झूमे भक्त - inauguration of Kashi Vishwanath Dham
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को बने एक साल पूरा होने पर मंगलवार में सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव शंकर को जिसने पूजा उसका बेड़ा पार हुआ सहित अन्य गाने गुजने लगे. बाबा के भक्त अनायास ही कार्यक्रम स्थल की ओर पहुंच गए. भक्तों ने हर हर महादेव का जयकारा लगाकर पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल(Singer Anuradha Paudwal) का भव्य स्वागत किया और जमकर नाचे. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने आओ करें भक्ति भोलेनाथ की, अच्युतम केशवम राम नारायणम सहित जब अपनी सुमधुर वाणी से गीतों को सुनाना शुरू किया, तो सभी भक्त और श्रोता गण भक्ति रस में झूमने को मजबूर हो गए. कार्यक्रम की शुरुआत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर नागेंद्र पांडे ने दीप प्रज्वलन कर की. अनुराधा पौडवाल के साथ उनकी सुपुत्री कविता पौडवाल सहित अन्य सहायक कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुतियां सुना कर लोगों को भक्ति रस में डुबो दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST