बुलंदशहर के छह लाख घरों में तिरंगा फहराकर मनाया जाएगा आजादी का जश्न - Azadi Amrit Mahotsav campaign
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में आजादी का अमृत महोत्सव जोर-शोर से मनाया जा रहा है. पीएम मोदी की मुहिम पर देश के सभी जनपदों में घरेलू और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा. यूपी के बुलंदशहर में भी 6 लाख घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण करने की मुहिम शुरू हो चुकी है. बुलंदशहर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि जनपद में 4 लाख 50 हजार घरों पर और दो लाख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा. 4 अगस्त से 5 अगस्त तक ग्राम प्रधानों और सभासदों को तिरंगा वितरित किए जाएंगे. इन्हीं ध्वज को ग्राम प्रधान और नगर पालिका सभासद अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों को बाटेंगे. 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक देश के हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST