कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने ओपी राजभर को दी ये खास सलाह, देखिए Video - fishermen community
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसीः प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने वाराणसी सर्किट हाउस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मछुआरा समुदाय की चिंता कर रहे हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में 20 हजार करोड़ रुपये, फ्री बीमा की सुविधा और मछुआ कल्याण बोर्ड (fishermen welfare board) की स्थापना की पहल की है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी का अटूट गठबंधन है. वो आगे भी रहेगा. भगवान राम व केवटराज का अटूट संबंध था. भारतीय संस्कृति को स्थापित करने का काम किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि जब ताल, घाट, नदी थे तो मछुआरा समुदाय समृद्ध था, लेकिन अंग्रेजों ने उन्हें उजाड़ दिया. सरकार फिर से इन्हें उसी पेशे में लाने की दिशा में काम कर रही है. वहीं, उन्होंने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (National President Omprakash Rajbhar) को मर्यादित रहने और अपनी भाषा पर कंट्रोल रखने की भी सलाह दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST