बदमाशों ने दुकानदार को लाठी डंडों से पीटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल - दुकानदार की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में मामूली कहासूनी के बाद बाइक सवार कुछ बदमाशों ने एक दुकानदार को दुकान से बाहर लाकर जमकर पीटा. बदमाशों ने दुकानदार को लाठी डंडे और लात घूसों से इस कदर पीटा कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. इस दौरान हमलावर दुकान में तोड़ फोड़ करते हुए लाठी डंडे लहराते चले गए. दुकानदार के सिर और नाक में गम्भीर चोट आई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने केवल सत्तार और उसके दो बेटों को नामजद करते हुए धारा 506 और 323 में मामला दर्ज कर लिया है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST