स्तरहीन बयान देना राहुल गांधी की फितरत, आरोप लगाना अखिलेश का काम: योगेंद्र उपाध्याय - Higher Education Minister Yogendra Upadhyay
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 5, 2023, 8:47 PM IST
कानपुर: स्तरहीन बयानबाजी करना राहुल गांधी की फितरत बन चुकी है. वह जो टिप्पणी करते हैं, पूरी तरह से बेकार की बातें होती हैं. इसलिए सियासी दुनिया में एक उनका क़ॉमन नेम भी रखा गया है, जिसे सब जानते हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बस एक काम है, सरकार पर आरोप लगाना. यह बातें उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने ईटीवी संवाददाता से बातचीत करते हुए कही. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर कमल खिलेगा. आगे कहा कि विपक्ष को अब जातीय गणना क्यों याद आ रही है? जब चार बार सपा की सरकार रही, तो जातीय गणना नहीं याद आई. जब सभी का राष्ट्र एक है तो फिर जातीय गणना की बात क्यों करनी? वीडियो में देखिए मंत्री ने आगे और क्या कहा...