यहां बनेगा मां गंगा का विश्व में सबसे ऊंचा मंदिर, केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहपुरः जिले में सोमवार को भिठौरा विकासखंड के बलखंडी घाट में संकल्प सिद्धि धाम का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वतंत्र देव मंत्री की मौजूदगी में किया गया है. बता दें कि गंगा नदी के किनारे बनने वाले मां गंगा के सबसे ऊंचे मंदिर की आज आधारशिला रखी गई है. इसकी ऊंचाई 108 फीट होगी. मंदिर की आधारशिला के दौरान केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की हार से विपक्ष गदगद हो रहा है. कर्नाटक में हमारा वोट प्रतिशत पिछली बार 36.4 था, जबकि इस बार केवल 36 परसेंट है. यानी पॉइंट 4 परसेंट की गिरावट है, जो कि आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़कर 39 से 40 फीसदी जाएगा, जिसको लेकर हम रणनीति बना चुके हैं. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए प्रदेश की जनता को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि चुनाव सबको साथ लेकर चलने से जीता जाता है, वही बीजेपी ने किया है.