मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सपा प्रमुख पर बोला हमला, कहा- अखिलेश यादव की गोड़ी ठीक नहीं - chandauli today news
🎬 Watch Now: Feature Video
चंदौली: उत्तर प्रदेश सरकार में खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीशचंद यादव शुक्रवार को चंदौली दौरे पर रहे. उन्होंने सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही जिले को जल्द ही स्टेडियम की सौगात देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलेगी. उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी हमला किया. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे हुए गड्ढों पर अखिलेश यादव द्वारा चुटकी लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जनता अखिलेश यादव को नकार चुकी है. नकारात्मक सोच के अलावा उनके पास कुछ बचा नहीं है. उन्होंने गांव की कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी गोड़ी ठीक नहीं है, यानी कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं, तब से लगातार समाजवादी पार्टी की हार हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST