Lucknow News : लखनऊ में छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस को नहीं मिला सुराग - viral video in lucknow
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : युवाओं में रील्स और वीडियो बनाने का ऐसा शौक चढ़ा है कि वह कुछ भी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. राजधानी के एक निजी स्कूल के छात्र की पिटाई करने के बाद कुछ युवकों ने उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल किया है. इसके बाद से छात्र सदमे में है. वायरल वीडियो पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि वीडियो में छात्र की पिटाई कर रहे युवक और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डालने वालों की जांच की जा रही है. वहीं स्कूल प्रसाशन ने वायरल वीडियो से अपना पल्ला झाड़ते हुए किनारा कर लिया है. एक मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है. जहां रील्स और वीडियो बनाने के चक्कर में युवकों ने स्कूल में हुए विवाद के बाद पहले तो छात्र को जमकर पीटा फिर उसकी पिटाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया. इंस्टाग्राम पर वीडियो पड़ते ही लोंगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में लग गई है. एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक एक युवक को पीट रहे हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस तरह के वीडियो बनाकर वाहवाही लूटने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. बता दें, इसके पहले भी शहर के विवादित वीडियो वायरल हो चुके हैं. ऐसे मामलों में पुलिस की कार्रवाई केवल जांच तक ही सीमित रह जाती है. अधिकतर मामलों में पुलिस को कोई सुराग ही नहीं मिल पाता है.