मुआवजे दिलाने के नाम पर किसान से रिश्वत ले रहा लेखपाल Video Viral - रिश्वत लेते हुए लेखपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
ललितपुर जिले की तहसील महरौनी में भदोरा सर्कल के इंचार्च लेखपाल हर्षवर्धन का किसानों से रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लेखपाल हर्षवर्धन किसानों से मुआवजे के कागज के नाम पर 100-100 रुपये अवैध लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि जिले में वर्षा अधिक होने से दलहनी की फसल खराब हो गई है. सरकार ने किसानों को मुआवजा देने की लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था. इसमें लेखपाल को फीडिंग करनी थी. वहीं, मामले को लेकर उपजिलाधिकारी डॉ. रवि प्रताप का कहना है कि लेखपाल का पैसे लेने वायरल वीडियो का संज्ञान में आया है. मामले की जांच करवा रहे हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो को पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST