Watch: टोल प्लाजा कर्मचारियों ने व्यापारी को पीटा, वीडियो वायरल - टोलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 13, 2023, 10:07 PM IST
कानपुर देहात: जिले में टोलकर्मियों ने मंगलवार की देर रात एक व्यापारी के साथ बुरी तरह से जमकर मारपीट कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना जिले के बारा टोल स्थित टोल टेक्स की है. बताया जा रहा है कि टोलकर्मी स्कैनर में कुछ गड़बड़ी कर वाहन चालकों से डबल रकम वसूल कर रहे थे. जिसके चलते व्यापारी ने इसका विरोध किया तो आरोपी टोलकर्मियों ने पहले बहस की, और इसके बाद देखते ही देखते लात घूंसे चलाए. मौके पर मौजूद किसी अन्य वाहन चालक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वारदात के संबंध में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी टोलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है.