Kannauj News : कार ओवरटेक करने के विवाद में भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत कई घायल, वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज : सौरिख थाना क्षेत्र के नगला भजू गांव के पास कार को ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें लाठी-डंडा व ईंट पत्थर चले. मारपीट में भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत कई लोग घायल हो गए. भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला भजू गांव निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष मंजेश पाल व सुल्तानपुर गांव निवासी कमलेश व आफिसर से कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा व ईंट पत्थर चले. मारपीट में कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने चार लोगों पर दर्ज कराई FIR : नगला भजू गांव निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष मंजेश पाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीते 11 मार्च की शाम अपनी पत्नी रेनू पाल के साथ एक्सप्रेस वे से होकर अपने घर जा रहा था. जैसे ही सर्विस रोड पर पहुंचा. तभी उनकी कार के आगे चल रही दूसरी कार से साइड मांगी. दूसरी कार में सुल्तानपुर गांव निवासी कमलेश व आफिसर बैठे थे. ओवरटेक करते समय उक्त लोगों ने कार उसकी तरफ कर दी. जिससे उसकी कार खड्ड में गिरते गिरते बची. उसके बाद कार सवार लोगों ने पीछा कर उसको गांव के पास पकड़ लिया. गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. तभी संजीव उर्फ मोहर सिंह व एक अन्य व्यक्ति भी आ गया और मारपीट करने लगा. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई.
यह भी पढ़ें : Cong question to PM Modi: कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, आपकी नीतियों की आलोचना देश की आलोचना कब से हो गई