पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, बजरंगबली और हनुमान का सम्मान देश में सभी लोग करते - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में निकाय चुनाव में कांग्रेस भी अपनी ताकत लगा रही है. बीते दिन बुधवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने प्रयास किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद मौजूद रही. मीडिया से रूबरू होते हुए सलमान खुर्शीद भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बजरंगबली और हनुमान का सम्मान इस देश में सभी लोग करते हैं. एक धर्म के लोग नहीं करते हैं, बल्कि सभी धर्म के लोग सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह के शब्द बोल कर भगवान का अपमान कर रहे हैं. पूरा देश भगवान का सम्मान करता है. चाहे किसी का भी भगवान हो, इस बात को कह कर प्रधानमंत्री आपस में दरार डालने की बात ना करें. इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग से कर चुके हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मुमताज बेगम के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया था.