फिरोजाबाद में तैयार हो रही हाईटेक नर्सरी, VIDEO में देखिए क्या है खासियत - Farmers will buy plants from nursery
🎬 Watch Now: Feature Video
यदि आप प्रगतिशील किसान हैं और उन्नत किस्म के पौधो की तलाश में है तो आपकी यह तलाश बहुत जल्द ही खत्म होने वाली है. फिरोजाबाद में मिनी सेंटर फॉर एक्सीलेंस की सत्यापन का काम लगभग अंतिम चरण में है. एक करोड़ चार लाख की कीमत से तैयार हो रही इस हाईटेक नर्सरी में आधुनिक तरीके से पौधों को उगाया जाएगा. जिला उद्यान अधिकारी संजीव कुमार वर्मा के मुताबिक इसका काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है. इस हाईटेक नर्सरी में तोरई, लौकी,खीरा, तरबूज,फूल गोभी,पत्ता गोभी, टमाटर, मिर्च,शिमला मिर्च, बैगन आदि की पौध रबी,खरीफ और जायद मौसम के हिसाब से तैयार की जाएंगी. इस हाईटेक नर्सरी की खासबात यह रहेगी कि पौधे जमीन की बजाय ट्रे में तैयार की जाएंगी. इस नर्सरी में बूमर से सिंचाई होगी और फैंन पैड सिस्टम से इसका तापमान मेंटेन होगा. किस पौध के लिए कितने तापमान की जरूरत है और कितना तापमान नर्सरी में है इसके लिए थर्मामीटर भी लगाए जाएंगे. यदि कोई किसान खुद का बीज लाकर उसका पौधा तैयार कराना चाहता है तो उद्यान विभाग इस इच्छा को पूरा करेगा. लेकिन इसके लिए किसानों को शासन द्वारा तय राशि अदा करनी होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST