Watch Video : ई-रिक्शा हटाने पर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - परदौली गांव में मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 28, 2023, 10:47 PM IST
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव परदौली में ई-रिक्शा हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए. इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडो और ईंट से हमला करते नजर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली निवासी बिहारी लाल ई-रिक्शा चलाते हैं. शुक्रवार को बिहारी लाल का ई-रिक्शा हटाने को लेकर गांव के ठाकुर दास से विवाद हो गया. उस दौरान तो लोगों ने बीच-बचाव कर दिया. लेकिन, शनिवार को ठाकुरदास ने अपने साथियों के साथ बिहारी लाल को रास्ते में घेर लिया. जिसकी जानकारी होने पर बिहारी लाल के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर सीबीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.